कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देशभर में 730 डॉक्टर शहीद हुए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बुधवार को बताया कि इनमें सबसे ज्यादा 130 डॉक्टर बिहार और उसके बाद दिल्ली में 109 फ्रंटलाइन वर्कर्स महामारी की जंग में शहीद हुए हैं। IMA के मुताबिक, बिहार और दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टरों ने महामारी के दौरान अपनी जान गंवाई है। राजस्थान में 43, झारखंड में 39, गुजरात में 37, महाराष्ट्र में 23 तो वहीं मध्यप्रदेश में 16 और छत्तीसगढ़ में 5 डॉक्टर शहीद हुए। इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब में 3-3 डॉक्टर्स महामारी से लड़ाई में कुर्बान हो गए।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग