09-12-2022, Friday
गुजरात के सूरत के कतारगाम में 7 साल की बच्ची पर रेप और हत्या मामले लोगों में आक्रोश देखने मिल रहा है।
गुजरात के सूरत के कतारगाम में ओड़िसा की 7 साल की बच्ची पर रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी।इस मामले 40 वर्षीय मुकेश पंचाल नामक बलात्कारी और हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उस पर कानूनी कार्यवाही शुरू की है।
Byte
इस मामले बच्ची के परिजनों में और लोगों में आक्रोश देखने मिल रहा है।7 साल की बच्ची पर बलात्कार और हत्या मामले सूरत की वेड रोड पर बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर कर चक्का जाम किया और आरोपी को सार्वजनिक रूप से फांसी दिए जाने की मांग की। उच्च अधिकारियों समेत का पुलिस काफिला चक्का जाम के चलते मौके पर पहुंचा और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की।
More Stories
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!