10-01-2023, Tuesday
उत्तराखंड के जोशीमठ में संकट से हालात विकट होते जा रहे हैं।टिक टिक कर जैसे जैसे वक्त बीत रहा है जोशीमठ में पीड़ित परिवारों का दर्द उतना ही बढ़ रहा है।अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उन्हें अपनी आंखों के सामने ही अपने आशियानों को गिरते हुए देखना पड रहा है ।आज जोशीमठ के दो होटलों से शुरुआत हो चुकी है, लेकिन होटल गिराए जाने की कार्रवाई होटल मालिकों के विरोध के बाद रोक दी गई। यहां मकानों में दरारें आने के बाद एक्सपर्ट टीम ने होटलों को गिराने का फैसला लिया है। लग्जरी होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू में से पहले मलारी इन को गिराया जाएगा। दोनों 5-6 मंजिला होटल हैं।इन्हें गिराने का काम सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) की निगरानी में किया जा रहा है।
उत्तराखंड के DGP ने कहा अभी 678 इमारतें असुरक्षित हैं। ज्यादातर इमारतों को खाली करा लिया गया है। ये प्रक्रिया अभी जारी है। पूरे इलाके की साइंटिफिक स्टडी हो चुकी है और कुछ इलाकों को सील भी किया जाएगा।
More Stories
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!
गुजरात में एक और ट्रेनिंग सेंटर का विमान हादसा ; अमरेली के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश, धमाके के बाद पायलट की मौत