09-05-2023, Tuesday
SC ने केंद्र और राज्य से 10 दिन के भीतर जवाब मांगा
मणिपुर हिंसा में अब तक 60 लोगों की जान जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा के चलते विस्थापित हुए लोगों के हालात पर चिंता जताई है। अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार इनके पुनर्वास के लिए जरूरी कदम उठाए। रिलीफ कैंप में दवाओं और खाने-पीने जैसी जरूरी चीजों का इंतजाम हो। सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा से जुड़ी सभी याचिकाओं की सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख तय की है।
अदालत ने इसी तारीख को केंद्र और राज्य सरकार से अपडेटेड स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इधर राज्य के CM एन बीरेन सिंह ने हिंसा की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है। वही असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि 11 मई को प्रस्तावित गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा अब 26 मई को होगा। शाह मणिपुर में मौजूदा हालात और कानून व्यवस्था से निपटने में व्यस्त हैं।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!