09-05-2023, Tuesday
SC ने केंद्र और राज्य से 10 दिन के भीतर जवाब मांगा
मणिपुर हिंसा में अब तक 60 लोगों की जान जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा के चलते विस्थापित हुए लोगों के हालात पर चिंता जताई है। अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार इनके पुनर्वास के लिए जरूरी कदम उठाए। रिलीफ कैंप में दवाओं और खाने-पीने जैसी जरूरी चीजों का इंतजाम हो। सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा से जुड़ी सभी याचिकाओं की सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख तय की है।
अदालत ने इसी तारीख को केंद्र और राज्य सरकार से अपडेटेड स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इधर राज्य के CM एन बीरेन सिंह ने हिंसा की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है। वही असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि 11 मई को प्रस्तावित गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा अब 26 मई को होगा। शाह मणिपुर में मौजूदा हालात और कानून व्यवस्था से निपटने में व्यस्त हैं।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर