3 Mar. Vadodara: गुजरात के वडोदरा शहर के समा विस्तार में एक परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या की घटना घटी है। शहर के समा इलाके की स्वाति सोसायटी में रहने वाले सोनी परिवार के 6 सदस्यों ने जहर पी लिया, जिसके बाद तीन की मौत हो गई, तो वहीं अन्य 3 अस्पताल में भर्ती हैं। 3 सदस्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सुसाइड की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है।
सभी लोगों ने कीटनाशक दवाई को कोल्ड ड्रिंक में मिलकर किया सेवन
स्वाति सोसायटी के मकान नं. C-13 में रहने वाले नरेंद्र सोनी, भाविन सोनी, दीप्ति सोनी, रिया सोनी, उर्वशी सोनी ने कीटनाशक दवा पी ली थी। हालत बिगड़ने पर चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घर में पहुंचे और 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, तब तक पिता-बेटी समेत तीनों की मृत्यु हो गयी थी।
पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही, और कुछ ही समय बाद वहाँ फॉरेंसिक टीम भी पहुँच गयी थी। ACP भरत राठौड़ ने बताया कि घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। शायद इसीलिए पूरे परिवार ने एक साथ जहर पीकर जान देने की कोशिश की। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
सेंसेक्स 474 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 के करीब, रियल्टी-आईटी शेयरों में तेजी
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल