पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कोलकाता दफ्तर के पास बड़ी संख्या में बम मिले हैं। सूत्रों ने कहा कि कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी सेक्शन ने शनिवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के पास हेस्टिंग्स क्रॉसिंग इलाके से 51 बम बरामद किए।बमों के बारे में इनपुट मिलिट्री इंटेलिजेंस ने साझा किया था।
बताया जा रहा है कि ये सभी बम क्रूड बम हैं और फल की टोकरी में रखे गए थे। फिलहाल, बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई है और बमों को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रही है। इधर, बम कहां से आए, किसने रखे और क्या था मकसद, इन सभी सवालों की तलाश के लिए पुलिस भी जांच में जुट चुकी है। फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा