19-04-2023, Wednesday
इन्फोसिस के शेयर गिरने से 24 घंटे में गंवाई रकम
कंपनी पर संसद में उठे थे सवाल
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को एक दिन में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पिछले दिनों सुनक को अक्षता के टैक्स से जुड़े मामलों में संसद में जवाब देना पड़ा था। ब्रिटेन में अमूमन यह सवाल उठता है कि ऐसे वक्त में जबकि आम नागरिक बढ़ती महंगाई और कॉस्ट ऑफ क्राइसिस से जूझ रहे हैं तो अक्षता या सुनक परिवार अरबों रुपए कमा रहा है।
ऋषि सुनक भले ही ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर हैं, लेकिन अक्षता के पास अब भी ब्रिटेन की नागरिकता नहीं है। यही वजह है कि सुनक के सियासी विरोधी इस मसले पर सवाल उठाते रहे हैं। अक्षता यहां की परमानेंट रेसिडेंट नहीं हैं, लिहाजा उन्हें दूसरे देशों में की गई कमाई पर टैक्स भी नहीं चुकाना पड़ता है। पिछले दिनों ब्रिटिश संसद में अक्षता की चाइल्ड केयर कंपनी को लेकर भी सवाल उठा था।
More Stories
9 घंटे में 100 से अधिक बार कांपी धरती, 126 की मौत के साथ तिब्बत का शहर मलबे में तब्दील
कौन है भारतवंशी अनीता आनंद जो बन सकती है कनाडा की अगली PM?
कैंसर पेशेंट की सर्जरी के बाद डॉक्टर को हुआ कैंसर, जानें पूरा मामला