26-12-2022, Monday
सामूहिक विवाह की खबरें तो आपने काफी सुनी होगी लेकिन 50 साल बाद सामूहिक रीमैरिज करने का अनोखा मामला भावनगर में सामने आया है।
शादीशुदा जीवन निभाना इन दिनों काफी मुश्किल माना जाता है। छोटी-छोटी बातों में पति पत्नी एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं कहां तो बात तलाक तक भी पहुंच जाती है। इसी बीच भावनगर में एक अनोखा शादी समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शादी के 50 साल पूरे करने वाले कपल की दोबारा शादी करवाई गई। भावनगर में पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा सुखी विवाहित जीवन के 50 वर्ष पूरा करने वाले 36 जोड़ों की फिर से शादी करवा कर युवा पीढ़ी को शादी करने की प्रेरणा दी गई।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल