19 Jan. Vadodara: केरला के मल्लापुरम जिले में 17 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में 44 दोषियों पर मुकदमा किया गया है। मिरर नाउ के अनुसार, मल्लमपुरम जिले में दुष्कर्म के 32 मामले दर्ज किये गए हैं। अब तक मामले के 44 आरोपियों में से 20 की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बहार हैं।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, ‘उसके साथ साल 2016 से 2017 के बीच कई बार उसका शारीरिक शोषण किया गया और प्रताड़ित भी किया गया।’ तब पीड़ित की उम्र महज़ 13 साल की थी और उसके बाद उसे शेल्टर होम भेज दिया गया और फिर वहां से उसे किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया गया जिसके बाद उसे फिर से शारीरिक प्रताड़ना का साना करना पड़ा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग