अभी पूरा भारत देश कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकल ही रहा था की कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का कहर देश पर पड़ गया था, जिससे खूब तबाही के मंजर देखे गए थे। लेकिन अब इस डेल्टा वेरिएंट के डेल्टा प्लस वेरिएंट का खौफ सभी के अंदर जागने लगा है। और अब विशेषज्ञों का कहना है कि देश में जल्द ही कोरोन की तीसरी लहर डेल्टा प्लस वेरिएंट से आ सकती है।
मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि डेल्टा प्लस “वेरियंट ऑफ कंसर्न” है। फिलहाल, डेल्टा प्लस वेरियंट के मामले सिर्फ तीन राज्यों केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ही नही हैं। ये दूसरे राज्यों में भी पाए जा रहे हैं, लेकिन वे बिखरे हुए तरीके से पाए जा रहे हैं. अभी तक महाराष्ट्र में 21, मध्य प्रदेश में 6, केरल में 3, पंजाब में 1, तमिलनाडु में 3 और आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 1-1 मरीज मिले हैं। और कुल मिला के अब तक इस वेरियंट से संक्रमित 40 से ज़्यादा केस सामने आ चुके हैं, जिसमें सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग