23-03-2023, Thursday
AAP ऑफिस से निकली वैन में भी मिले पोस्टर,6 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में विवादित पोस्टर लगाने के मामले में 136 FIR दर्ज की। इनमें 36 FIR प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने की है। मामले में 6 लोगों गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकल रहे एक वैन से भी पोस्टर जब्त किया। AAP ने पुलिस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, एक पोस्टर से इतना डर क्यों?स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने इस पर बताया की, ‘दो प्रिंटिंग प्रेस फर्म को ऐसे 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर मिला था। कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक इनमें से कई पोस्टर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगाए। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस का नाम प्रकाशित न करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया है।’
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल