23-03-2023, Thursday
AAP ऑफिस से निकली वैन में भी मिले पोस्टर,6 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में विवादित पोस्टर लगाने के मामले में 136 FIR दर्ज की। इनमें 36 FIR प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने की है। मामले में 6 लोगों गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकल रहे एक वैन से भी पोस्टर जब्त किया। AAP ने पुलिस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, एक पोस्टर से इतना डर क्यों?स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने इस पर बताया की, ‘दो प्रिंटिंग प्रेस फर्म को ऐसे 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर मिला था। कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक इनमें से कई पोस्टर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगाए। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस का नाम प्रकाशित न करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया है।’
More Stories
वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत उनडकट को नचिकेत अवार्ड
1 अप्रैल से बदलेगा बजट का गणित: टैक्स में छूट; बैंकिंग नियमों में फेरबदल ,जानिए पूरी डिटेल
मेडिकल लापरवाही का शिकार हुई गर्भवती महिला, ठेले पर करना पड़ा प्रसव-: