पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में बड़े एलान किए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने वादा किया कि पंजाब में चुनाव जीतने पर हर पंजाबी को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा पंजाब में पुराने सभी बकाया घरेलू बिल माफ करने और 24 घंटे बिजली देने का भी वादा किया गया। उन्होंने पंजाब में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर काम करने की बात कही।
केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे देश में लगभग सबसे ज्यादा महंगी बिजली पंजाब में है। ये हैरानीजनक इसलिए है क्योंकि पंजाब में बिजली बनती है। इसके बावजूद दाम कम नहीं हो रहे। बिजली कंपनियों और सरकारों में गठजोड़ है। जानबूझकर गलत बिल भेजे जाते हैं। आज दिल्ली में 24 घंटे कम दाम पर बिजली मिल रही है। पंजाब में भी हमें यही करना है। ये कैप्टन का वादा नहीं है, केजरीवाल की गारंटी है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने से पहली कलम से काम शुरू करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, 24 घंटे बिजली देने में 4 साल लगेंगे।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित