28-04-2023, Friday
पीटी उषा से कड़े बयान की उम्मीद नहीं थी : बजरंग पुनिया
भारतीय ओलिंपिक संघ ने पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा को WFI चलाने के लिए तीन सदस्यीय एडहॉक पैनल में शामिल किया है। इधर, पीटी उषा के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- उनसे इतने कड़े बयान की उम्मीद नहीं थी। वे खुद एक महिला हैं, इसलिए हमें उम्मीद थी कि वे अपने साथी एथलीटों के साथ खड़ी होगी, उनकी बातों से आहत हूं।
विनेश फोगाट ने कहा- हम सड़क पर नहीं, अपने देश की जमीन पर हैं। लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने के नाते विरोध करना हमारा अधिकार है। जब देश के ओलंपिक पदक विजेता सड़कों पर बैठे हैं, तो मुझे लगता है कि पीटी उषा मैम को पूछना चाहिए था कि हम आंसू क्यों बहा रहे हैं। वहीं साक्षी मलिक ने कहा- पीटी उषा हमारे लिए प्रेरणा थीं, उन्हें बताना होगा कि हमने कहां अनुशासनहीनता की है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!