CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Saturday, February 22   11:57:07

24 Patients in Karnatka dies due to shortage of Oxygen

रोज़ाना कोरोना संक्रमणसे जुड़ी सभी खबरों के बीच आज फिर से एक बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है।
कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल में कोरोनोवायरस बीमारी (कोविड -19) से पीड़ित 24 रोगियों की सोमवार को ऑक्सीजन की कमी और अन्य कारणों से मौत हो गई।
हलकी, खबरों के अनुसार यह घटना चामराजनगर जिला के अस्पताल में हुई है। ऐसा बताया जा रहा है की वो सभी मरीज़ वेंटीलेटर पर थे, लेकिन कुछ ही समय में उन सभी ने दम तोड़ दिया था।
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कर्नाटक के कोविड -19 ने रविवार को 37,733 ताजा संक्रमणों के बाद 16 लाख का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि 217 से अधिक लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य का कोविड टैली 16,01,865 था, जबकि 4,21,436 सक्रिय मामले हैं।