पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को राज्यभर में रविवार से दो हफ्तों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है । यह लॉकडाउन 16 मई सुबह 6 बजे से 30 मई सुबह 6 बजे तर लागू रहेगा । साथ ही सरकार ने राज्य में रविवार से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया है।
मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि ‘लोगों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने और कोविड-19 स्थिति को नियंत्रित करने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है । राज्य में अभूतपूर्व स्थिति है, जहां ऑक्सीजन और अन्य दवाओं की कमी लगातार हो रही है इसलिए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हम दो सप्ताह का लॉकडाउन लगा रहे है । इस दौरान हम परिवहन और अन्य क्षेत्रों की आवाजाही पर सख्त शर्तें लगा रहे हैं ।
हालांकि स्वास्थ्य , भोजन, दूध, मीडिया और अन्य आपातकालीन सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए वाहनों का उपयोग किया जा सकता है ।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
Asian Paints: जब अंग्रेजों ने लगाया बैन तो चार गुजरातियों ने मिलकर बनाया इतिहास, रंगों से रची सफलता की कहानी
सोने की शुद्धता जांचने का प्राचीन साधन, गंडकी नदी का शालिग्राम पत्थर