19-04-2023, Wednesday
कोकीन की कीमत 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा
70 वाटरप्रूफ पैकट में सील था कोकीन
इटली के सिसिली कोस्ट के पास से 2 हजार किलोग्राम का कोकीन तैरता हुआ मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 70 वाटरप्रूफ पैकेटों में सील कर भूमध्य सागर में फेंका गया था । जो तैरता हुआ इटली की तरफ आ गया।
इस कोकीन की कीमत 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। इटली की पुलिस के मुताबिक ये कस्टम विभाग का जब्त किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स का जखीरा है।
कस्टम के अधिकारियों के मुताबिक कोकीन के पैकेटों को मछली पकड़ने के जाल में लपेट कर फेंका गया था। इसके साथ लुमिनस ट्रैकिंग डिवाइस भी बांधा गया था ताकि इसे बाद में रिकवर किया जा सके। अधिकारियों के मुताबिक इसे छिपाने के लिए कार्गो शिप से फेंका गया था। तस्करों को उम्मीद थी कि वो बाद में इसे ढूंढ कर तय जगह पर सप्लाई कर देंगे।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
अमेरिका में ट्रंप की वापसी: बिटकॉइन चमकेगा, शेयर बाजार पर रोक, जानिए ब्रोकरेज संस्थाओं का अनुमान
टेलिफोबिया से जूझ रहे ब्रिटेन के 25 लाख युवा, नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने की काबू पाने की नई पहल