अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान 2 प्लेन टकरा गए। एयर फोर्स ने कहा- दोनों विमानों में 6 लोग मौजूद थे,सभी की मौत हो गई। विमानों के टकराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। टक्कर के बाद दोनों प्लेन के कुछ टुकड़े हवा में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही प्लेन धरती पर गिरते हैं, तुरंत एक धमाका होता है और चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई देता है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा- इस हादसे में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान इस्तेमाल किए गए 2 प्लेन क्रैश हो गए। इनमें से एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और दूसरा बेल पी-63 किंगकोबरा है।
More Stories
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”
“ब्रेकअप का मतलब बलात्कार का मामला नहीं” – सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी