25-04-2023, Tuesday
23 करोड़ लोग मन की बात के रेगुलर लिसनर्स
PM के मन की बात पर IIM रोहतक ने जारी किया स्टडी रिपोर्ट
PM नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को देश के 100 करोड़ लोग कम से कम एक बार सुन चुके हैं। 23 करोड़ लोग नियमित रूप से ‘मन की बात’ को सुनते हैं। दरअसल IIM रोहतक ने ‘मन की बात’ को लेकर एक स्टडी की है। यह स्टडी प्रसार भारती ने कराई है।
IIM के डायरेक्टर धीरज शर्मा और प्रसार भारती के CEO गौरव द्विवेदी ने बताया कि स्टडी के लिए डेटा कलेक्शन हिंदी के साथ-साथ कई रीजनल भाषाओं में किया गया था। ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा।
More Stories
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
क्या यह अपग्रेड 30MKI लड़ाकू विमान भारत की वायु रक्षा को अजेय बनाएगा?
पानी देवी: 93 साल की उम्र में स्वर्णिम सफलता