भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार से होगा। यहां कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में होगी तो वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तानी करेंगे। श्रीलंकाई दौरे पर पहुंची इस भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें पदार्पण का मौका मिल सकता है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन उनकी टीम में पकड़ मजबूत करेगी।
पहले मैच में शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में भी एक साथ ओपनिंग करते हैं और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझते भी हैं। यहां धवन के साथ-साथ पृथ्वी शॉ पर भी सभी की नजर रहेगी क्योंकि शॉ का पिछला सत्र बेहद खराब रहा था, ऐसे में उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत