20-07-2023
पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर के नोएडा में घर के बाहर हंगामा हो गया। 3 प्रदर्शनकारी वहां पहुंचे। इनमें एक महिला और दो पुरुष थे। उनके हाथ में सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की तख्तियां थीं। ‘सीमा को पाकिस्तान भेजो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, आसपास के लोगों ने विरोध किया तो वे लोग वहां से चले गए।
सीमा-सचिन घर पर है या बाहर? यह क्लियर नहीं है। सुबह से घर के दरवाजे बंद हैं। बाहर पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। उधर, सीमा के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने भी जांच तेज कर दी। IB की एक टीम काठमांडू पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, नेपाल के होटल और ट्रैवल एजेंसी का रिकॉर्ड खंगालेगी।
वहीं, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ हो रही है। ATS और एजेंसी अपना काम कर रही हैं। दो देशों के बीच की बात है। सीमा हैदर को डिपोर्ट करेंगे या नहीं, ये एजेंसी देखेगी। उन्होंने कहा कि सीमा का यूपी आना सुरक्षा में चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर नहीं लिखा कि वह पाकिस्तानी है।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar