07-06-2023, Friday
ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी
ऑनलाइन गेमिंग के विज्ञापन नहीं दिखाने के मीडिया को निर्देश
केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को, रेगुलेट करने के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि, सेल्फ रेगुलेटरी आर्गनाइजेशन गेम्स की जांच करेगी। नियमों पर खरा उतरने के, बाद ही इन्हें, पब्लिक प्लेटफॉर्म पर,चलाने की परमिशन दी जाएगी। IT राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि, उन्हीं ऑनलाइन गेम्स को, मंजूरी मिलेगी, जिनमें किसी प्रकार के दांव, या बाजी लगाने का काम न हो रहा हो।
इधर, सरकार ने मीडिया प्लेटफार्म्स को भी, सट्टेबाजी वाले विज्ञापन चलाने से बचने की, सलाह दी है। सरकार का कहना है कि, अगर कोई मीडिया प्लेटफॉर्म प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, सट्टेबाजी का विज्ञापन करता है, तो उसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा, और कार्रवाई की जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के अनुसार, सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों का विज्ञापन, एक गैरकानूनी गतिविधि है।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व