कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तमिलनाडु तक पहुंच गया है। बुधवार को राज्य में पहले केस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ए सुब्रमण्यम ने बताया कि 47 साल का यह संक्रमित नाइजीरिया से लौटा है। इधर, महाराष्ट्र और केरल में में भी आज ओमिक्रॉन के 4-4 नए संक्रमित मिले हैं।
महाराष्ट्र में 2 केस ओस्मानाबाद जबकि मुंबई और बुलढाना में नए वैरिएंट के एक-एक मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्य में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। केरल में ओमिक्रॉन के कुल 5 केस हो गए हैं। वहीं देश में नए वैरिएंट के कुल मामले बढ़कर 73 पर पहुंच गया है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 32 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें मुंबई में 13, पिंपरी चिंचवाड़ा में 10, पुणे और ओस्मानाबाद में 2-2, वहीं कल्याण-डोंबीवली, नागपुर, लातूर, वसई विरार और बुलढाना में एक-एक मरीज सामने आए हैं।
More Stories
“तुम अकेली नहीं हो” – VNM Foundation & VNM T.V की नई पहल
छोटा प्रयास, बड़ा बदलाव! नारियल के खोल से प्लास्टिक को हराने की अनूठी पहल
डांडी मार्च और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका