24 Mar. Vadodara: वडोदरा महानगर पालिका के चुनाव और नए पदाधिकारियों के चयन को कई दिन हो गए हैं, लेकिन विपक्ष के नेता को लेकर कोई स्पष्ट रुख दोनों ही पार्टियों की ओर से सामने नहीं आया है।
21 फरवरी को वडोदरा महानगर पालिका के चुनाव कराए गए थे उसका परिणाम 23 फरवरी को घोषित किया गया इस परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को 69 और कांग्रेस को सिर्फ 7 बैठक मिली थी। परिणामों के बाद वीएमसी में नए बोर्ड का गठन भी हो गया है, लेकिन विपक्ष का नेता किसे बनाया जाएगा या बनाया जाएगा भी कि नहीं उस पर एक बड़ा सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। आंकड़ों की मानें तो कांग्रेस के पास इतने सदस्य ही नहीं है कि वह विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभा सके। बावजूद उसके चंद्रकांत श्रीवास्तव,अमी रावत,पुष्पा वाघेला, जहाँ भरवाड और बालू सुर्वे जैसे कांग्रेस के जीते हुए नगरसेवक विपक्ष नेता की सीट हासिल करने के लिए बेकरार है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल