29-03-2023, Wednesday
UP से निकलने से पहले बढ़ गया अतीक का ब्लड प्रेशर
नैनी जेल के बाहर 5 घंटे वैन में ही बैठा रहा माफिया
माफिया अतीक अहमद को UP पुलिस प्रयागराज से लेकर अहमदाबाद की साबरमती जेल के लिए मंगलवार रात 8.35 बजे रवाना हो गई। यहां से निकलने से पहले अतीक का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। पुलिस ने उसे दवा दी। आराम होने के बाद उसे लेकर टीम चित्रकूट की ओर रवाना हो गई। अतीक को मंगलवार को ही उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
सजा के बाद दोपहर 3.30 बजे अतीक को नैनी जेल वापस लाया गया था, लेकिन उसे जेल के अंदर नहीं लिया गया। 5 घंटे प्रिजन वैन जेल गेट पर ही खड़ी रही। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने अतीक को जेल में लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा- अतीक को नैनी जेल में लेने का अभी कोई आदेश नहीं मिला है।
More Stories
आज से होने जा रहे है बड़े बदलाव.. क्या आप इसके बारे में जानते हैं!!
59 रन पर सिमटी राजस्थान रॉयल्स की टीम
रिंकू-नीतीश की पार्टनरशिप से जीता कोलकाता