कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में चल रहे मिनी लॉकडाउन में शुक्रवार यानी आज से रूपाणी सरकार ने आंशिक छूट देने का फैसला किया है। अब सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी। हालांकि सूरत समेत 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई। कर्फ्यू पहले की तरह रात 8 बजे से सुबह 6 तक रहेगा।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से नए केसों में काफी कमी आई है। वहीं रिकवर होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। गुजरात में 42 दिन बाद रोजाना के 5000 से कम मामले दर्ज हुए हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश की रूपाणी सरकार ने यह निर्णय लिया है। हालांकि अभी यह छूट एक हफ्ते तक के लिए दी गई है। 27 मई के बाद फिर कोरोना महामारी की स्थिति को देखकर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
इस दौरान शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर(ऑनलाइन छोड़कर), सिनेमाघर, मॉल, वाटर पार्क, सार्वजनिक उद्यान, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम,जिम बंद रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट से सिर्फ टेक अवे और होम डिलीवरी की जा सकेगी।धार्मिक स्थल अभी भी नहीं खुलेंगे। राजनीतिक, सामाजिक,शैक्षिक,सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी बरकरार रहेगी। शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों को अनुमति दी गई है और शादी सिर्फ दिन के समय में आयोजित करनी होगी। जबकि आवश्यक सेवाएं दोपहर के 3 बजे बाद भी जारी रह पाएगी।
More Stories
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत