10 Feb. Madhya Pradesh: पार्टनर्स, कपल्स या तो फिर कहें की पति-पत्नी में अक्सर ही नोक-झोक देखने को मिलती है। लेकिन ये नोक-झोक कभी कभी इतनी ज़्यादा बढ़ जाती है कि बात रिश्ते को ख़त्म करने तक पहुँच जाती है। ऐसी कई कहानियां और किस्से हमें अक्सर देखने को मिलते हैं। लेकिन इंदौर की ये जो खबर है वो कुछ अलग है।
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बहुत ही अजीब मामला सामने आया है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, यहाँ एक वरिष्ठ दम्पति ने तलाक लेने के लिए अग्नि के 7 उलटे फेरे लिए हैं। और इसके बाद दम्पति डाइवोर्स फाइल करने कोर्ट पहुंचे। हैं न कुछ अजीब ही घटना। सीधा कोर्ट न जाकर, पहले अग्नि के 7 उलटे फेरे लेकर अपने रिश्ते को ख़त्म करने का प्रयास किया है।
जिस रीती रिवाज़ से रिश्ते की शुरुआत की थी उसे उल्टा दोहरा कर खत्म करने के बाद ऑफिशियली अपने रिलेशन को ‘The End’ की ओर पहुँचाने के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। 70 वर्षीय पति और 65 वर्षीय पत्नी इंदौर फ़ैमिली कोर्ट में तलाक़ लेने पहुंचे। कोर्ट में दंपति ने एप्लीकेशन दिया और कहा कि उन्हें अब साथ नहीं रहना। दंपति ने ये भी बताया कि उल्टे फेरे लेने का आईडिया उन्हें पंडित ने दिया था और अब वो क़ानूनी तौर पर भी अलग होना चाहते हैं। दोनों ने म्यूचुअल तलाक़ के लिए अर्ज़ी डाली है. दोनों के साथ कोई रिश्तेदार या सगा-संबंधी नहीं था। कोर्ट ऑफ़िशियल्स ने जानकारी दी है कि ऐसे तलाक़ के केस कम ही आते हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग