भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा पूरे देश में वन स्टॉप सेंटर सखी योजना बनाई गई है।जिसमें महिलाओं से जुड़े मसले को हल करने की सेवाएं दी जाती है। खासकर हिंसा से पीड़ित या लापता महिलाओं को इस सेंटर द्वारा सहायता दी जाती है।पिछले दिनों हरणी रोड से एक महिला मिली थी, जिसे पुलिस द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।यह महिला बोल नहीं सकती, लिख भी नहीं सकती। ऐसे में महिला के परिवार को ढूंढने में दिक्कत आ रही है। जिसके चलते सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा वीएनएमटीवी का संपर्क कर मामले को उजागर किया गया।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
ટ્વિન્કલ ખન્ના : હજુ તો ઘણું બધું શીખવાનું છે.
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार