09 Mar. Delhi: रविशंकर प्रसाद ने बटला हाउस के किस्से को याद करते हुए विपक्ष पर आज जमकर निशाना साधा। बाटला हाउस एनकाउंटर केस में सोमवार को आए कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने विपक्ष पर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर सवाल उठाये। उन्होंने सवाल किया कि अब जबकि आरिज खान दोषी करार दिया गया है तो अब सोनिया गांधी आंसू बहा रही हैं या नहीं?
इस मामले में आरिज खान को धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान 15 मार्च को किया जाएगा। दिल्ली में साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर केस के बाद आरिज भाग गया था, 2018 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था।
यह भारत की एकता पर था हमला
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एक ऐसी घटना को क्लोजर मिला है, जिसने देश की राजनीति को पिछले 22 सालों से प्रभावित किया है। देश की सुरक्षा और आतंकवाद के मामले में भी कांग्रेस और दूसरी पार्टियां आतंकियों के समर्थन में खड़ी होती आई हैं। उन्होंने कहा कि बाटला हाउस मामले में कोर्ट ने पाया है कि ये भारत की एकता पर हमला था। यह आतंकी घटना थी। आरोपी दिल्ली में लोगों से खुद को बचाने के लिए मिल रहा था। कई पार्टियों का मकसद था कि पुलिस को कमजोर करो और वोटबैंक की राजनीति करो।’
प्रसाद ने कहा कि आरिज खान उर्फ जुनैद ये बाटला हाउस एनकाउंटर के अलावा 2007 में यूपी के लखनऊ कोर्ट ब्लास्ट, फैजाबाद और वाराणसी ब्लास्ट में भी शामिल था। 2008 में दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और उत्तर प्रदेश की अदालतों में जो धमाके हुए थे उसके मुख्य साजिशकर्ता का नाम आरिज खान था और इसको 2018 में नेपाल से पकड़ा गया था।
प्रसाद ने आगे कहा कि, ‘समाजवादी नेता अमर सिंह और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने जामियानगर में मंच साझा किया और बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की और कहा था कि अगर वे झूठी साबित हुईं तो वो राजनीति करना छोड़ देंगी। ममता जी इस पर आपका क्या कहना है?’
इस मामले में सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह के विवादित बयान सुने हैं। अब दिग्विजय सिंह को इस बारे में क्या कहना है? केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि क्या अब दिग्विजय सिंह, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी या सलमान खुर्शीद जैसे नेता अपने बयानों पर माफी मांगेंगे।
अरविंद केजरीवाल से भी किये सवाल
केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि, ‘बाटला हाउस कांड को समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी, सलमान खुर्शीद, अरविंद केजरीवाल, ममताजी ने नेशनल इश्यू बनाया था। क्या मतलब है इसका? क्या वोट के लिए आतंकवाद की लड़ाई को इस तरह से कमजोर किया जाएगा? घटना के विरोध में केजरीवाल जी भी शामिल थे। उन्होंने भी जांच की मांग की थी। केजरीवाल से पूछूंगा कि क्या आतंकवाद के मामले में हम एक स्वर में नहीं बोल सकते थे?
उन्होंने कहा कि क्या यह सच्चाई नहीं है कि देश में आतंकवाद की जड़ें बहुत गहराई से हैं? सीमापार से हैं। भाजपा मांग करती है कि इससे दिल्ली पुलिस के हौसले में क्या कमी आई। उस समय इसे फेक एनकाउंटर बताने में कैम्पेन चलाया गया। आज जब कोर्ट का फैसला हो गया है, तो जांच के बाद सच देश की जनता के सामने आना चाहिए।
क्यों हुआ था 2008 बाटला हाउस एनकाउंटर?
2008 में दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 39 लोग मारे गए और 159 लोग जख्मी हुए थे। बाटला हाउस में पुलिस कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए थे और एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद भी हो गए थे।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…