10 जून यानी आज ज्येष्ठ अमावस्था पर इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है।भारतीय समयानुसार यह सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा,जो शाम 6 बजकर 41 मिनट तक चलेगा। सबसे अहम बात यह है कि यह सूर्यग्रहण भारत के अधिकांश हिस्सों में नहीं देखा जा सकेगा।इस कारण सूतक नहीं होगा। मंदिरों के पट बंद नहीं होंगे। फिर भी मेष, वृष, सिंह, तुला व धनु राशि के जातकों को मानसिक तनाव से बचना चाहिए। नासा की ओर से जारी इंटरएक्टिव मैप के मुताबिक भारत में यह सूर्य ग्रहण केवल लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक तौर पर दिख सकता है।कहा जा रहा है कि इन जगहों पर भी कुछ ही मिनटों के सूर्यास्त के समय दिखेगा।वैसे इस सूर्यग्रहण को उत्तर पूर्व अमेरिका, यूरोप, उत्तर एशिया और उत्तरी अटलांटिक महासागर में देखा जा सकेगा।नासा इस सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग भी कर रहा है, जिससे दुनिया भर के लोग इस सूर्यग्रहण को देख सकेंगे।सूर्यग्रहण के दिन ही सूर्य पुत्र शनि का जन्मदिन है।सूर्य ग्रहण के साथ-साथ आज शनि जयंती भी मनाई जा रही है। यह योग 148 साल बाद पड़ा है। जिसे शुभ संकेत माना जा रहा है।
More Stories
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-