अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब और हरियाणा में एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम ने रेड की है। पंजाब में मोहाली और लुधियाना में जांच चल रही है। वहीं हरियाणा के पंचकूला में रेड हुई है। मोहाली में CM चरणजीत चन्नी के करीबी रिश्तेदार के यहां रेड हुई है। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पंजाब पुलिस ने दर्ज किया था केस, ED ने टेकओवर किया
पंजाब पुलिस ने 2018 में अवैध रेत खनन को लेकर केस दर्ज किया था। जिसमें बाकी धाराओं के साथ 420 भी लगी थी। उसी के आधार पर इस केस को ED ने टेकओवर कर लिया। शुरूआत में इसमें कुदरतजीत नाम के आरोपी का नाम सामने आया था। उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि इसके मुख्य सूत्रधार भूपिंदर हनी हैं। इसके बाद ED भूपिंदर हनी तक पहुंची। जो मोहाली के सेक्टर 70 के होमलैंड सोसाइटी में रहते हैं। यह भूपिंदर हनी ही पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत चन्नी का करीबी रिश्तेदार हैं। उन्हें सीएम चन्नी की साली का बेटा बताया जा रहा हैै।
क्या सीएम चन्नी के प्रभाव का इस्तेमाल किया?
ED इस बात की जांच कर रही है कि भूपिंदर हनी के अवैध रेत माइनिंग में क्या सीएम चन्नी के प्रभाव का इस्तेमाल किया गया। क्या सीएम चन्नी के नाम का इस्तेमाल कर अवैध रेत खनन का काम किया गया। इस मामले में अवैध रेत खनन के जरिए करोड़ों की कमाई का शक है।
पहले भी उठ चुका मामला
सीएम चरणजीत चन्नी को लेकर रेत खनन का मामला पहले भी उठ चुका है। पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने यह मामला उठाया था। उस वक्त चरणजीत चन्नी पंजाब की CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थे। हालांकि चन्नी ने उस वक्त ही इन आरोपों को झूठा करार दिया था।
More Stories
“तुम अकेली नहीं हो” – VNM Foundation & VNM T.V की नई पहल
छोटा प्रयास, बड़ा बदलाव! नारियल के खोल से प्लास्टिक को हराने की अनूठी पहल
डांडी मार्च और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका