CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 10   2:23:05
oscar 2025

OSCAR 2025: भारत की 5 फिल्मों को मिली शॉर्टलिस्ट में जगह, दुनियाभर की 232 फिल्में शॉर्टलिस्ट

OSCAR 2025: द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। कुल 232 फिल्मों को शामिल करने वाली इस सूची में भारत की 5 फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है। इन 232 फिल्मों में से 207 फिल्में बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट हुई हैं।

वोटिंग के बाद तय होगा फाइनल नॉमिनेशन

इन शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों के बीच 8 जनवरी से 12 जनवरी तक वोटिंग होगी। वोटिंग प्रक्रिया के बाद 17 जनवरी को ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन की लिस्ट घोषित की जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि शॉर्टलिस्ट में भारत की कुछ ऐसी फिल्में भी शामिल हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं।

कांगुवा: बॉक्स ऑफिस पर असफल, लेकिन ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट

350 करोड़ के बजट में बनी सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कांगुवा को भी इस सूची में शामिल किया गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 100 करोड़ की कमाई कर पाई थी। थिएटर में रिलीज के बाद इसे अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम किया गया था।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर: विवादों के बावजूद ऑस्कर रेस में

22 मार्च 2024 को रिलीज हुई रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी ऑस्कर की इस दौड़ में शामिल है। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है और अपने कंटेंट की वजह से चर्चा में रही।

ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट: कांस से लेकर ऑस्कर तक

पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट को भी ऑस्कर 2025 की शॉर्टलिस्ट में जगह मिली है। हालांकि यह फिल्म गोल्डन ग्लोब में बेस्ट नॉन-इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने से चूक गई थी, लेकिन इससे पहले इसे कांस फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जा चुका है।

लापता लेडीज: ऑस्कर की दौड़ से बाहर

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज को भारत से ऑस्कर के लिए भेजा गया था। हालांकि, यह फिल्म फाइनल शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में नाकाम रही। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिलेक्शन कमेटी ने इस फिल्म को 29 अन्य फिल्मों के बीच चुना था, लेकिन इसे अंतिम सूची से बाहर कर दिया गया।

भारत की अन्य फिल्में जो थीं ऑस्कर की रेस में

हनु-मान, कल्कि 2898 AD, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, गुड लक, घरत गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, अर्टिकल 370, अट्टम, आदुजीविथम जैसी कई फिल्में भी इस रेस में थीं। लेकिन अंतिम सूची में जगह बनाने में केवल 5 भारतीय फिल्मों को सफलता मिली।

अब सबकी नजरें फाइनल नॉमिनेशन पर

यह देखना दिलचस्प होगा कि इन शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों में से कितनी भारतीय फिल्में फाइनल नॉमिनेशन तक पहुंचती हैं। 17 जनवरी को फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद यह साफ हो जाएगा।