CATEGORIES

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Thursday, October 31   5:31:32

41 फैक्ट्रियों को मिलाकर बनीं 7 डिफेंस कंपनियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयदशमी पर 7 नई डिफेंस कंपनियां राष्ट्र को समर्पित कीं। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को भंग कर इन कंपनियों का बनाया गया है। इस कदम से हथियारों के आयात में कमी आने की उम्मीद है। मोदी ने कहा कि 5 साल मे डिफेंस एक्सपोर्ट 325% बढ़ा है। रक्षा क्षेत्र में जो 7 नई कंपनियां उतरने जा रही हैं, वो समर्थ राष्ट्र के उनके संकल्पों को और मजबूती देंगी।

जिन सात नई रक्षा कंपनियों को शामिल किया गया है, वे हैं Munitions India Limited यानी MIL, Armed Vehicles Corporation Limited यानी (AVANI), Advanced Weapons and Equipment India Limited यानी (AWE India), Troops Comforts Limited यानी (TCL), Yantra India Limited यानी (YIL), India Optel Limited यानी (IOL) और Gliders India Limited यानी GIL। इन कंपनियों में पिस्टल से लेकर फाइटर प्लेन तक बनाया जाएगा।