09 March 2023, Thursday
भारतीय फिल्म जगत के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता,डायरेक्टर सतीश कौशिक का कार्डियाक अरेस्ट से निधन हो गया है।उनके निधन से समग्र फिल्म जगत और प्रशंशको में गमगिनी है।
भारतीय फिल्म उद्योग का चिर परिचित हंसता हुआ, हंसाता हुआ व्यक्तित्व सतीश कौशिक आज हमारे बीच नहीं रहे। 66 वर्षीय सतीश कौशिक का दिल्ली में कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।उनके अचानक अलविदा कह देने से उनके परिवार ,बॉलीवुड,और प्रशंशकों में भारी शोक है। 7 मार्च के दिन मुंबई में शबाना आजमी और जावेद अख्तर के जानकी कुटीर बंगले में वे होली मनाने गए थे ,और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थी। 8 मार्च को वेद दिल्ली के बिजवासन फार्महाउस में होली का उत्सव मनाने आए थे। कार में ही उनकी तबियत बिगड़ी।अस्पताल पहुंचने तक वे अलविदा कह चुके थे।वे अपने पीछे परिवार में पत्नी शशि और 11 वर्षीय बेटी वंशिका को छोड़ गए है।
उनका जन्म 13 अप्रैल 1956 के रोज हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ ।दिल्ली के एनएसडी और पुणे के फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से उन्होंने अभिनय के पाठ सीखे ।उनकी सबसे पहली फिल्म थी, जाने भी दो यारो ।उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा ।वो 7 दिन, मासूम, मंडी, मिस्टर इंडिया, स्वर्ग, जमाई राजा, हद,कर,दी,आपने,
शर्माजी नमकीन, थार, राम लखन, रूप की रानी चोरों का राजा ,छत्रीवाली, जैसी फिल्मों के नामों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। उनकी आने वाली फिल्मों में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी,और कागज 2 है।इमरजेंसी में वे जगजीवनराम का रोल कर रहे हैं।
आज सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं रहे,पर उनका वो हंसता,मुस्कुराता चेहरा सभी के दिलो में हमेशा जिंदा रहेगा।
VNM परिवार उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देता है।
More Stories
प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव में तोड़ा राहुल गांधी का रिकॉर्ड ,कांग्रेस के लिए बनी एक नई उम्मीद
सपा कुंदरकी उपचुनाव के नतीजों को चुनौती देने के लिए कोर्ट का रुख करेगी, आरोप – चुनाव में हुआ था हंगामा और धांधली
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की जीत, शिंदे और फडणवीस ने दिया अगले मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान