CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Wednesday, December 25   6:52:52

इरफान पठान हुए फिर से ट्रोल

भारत में अभी दो चीजें सबसे ज्यादा चर्चित रहती है, एक तो कोरोना कि दूसरी लहर और दूसरा क्रिकेट। जब से कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई है तब से ही क्रिकेट हमेशा से ही सबसे ज्यादा चर्चित मामला रहा है। क्रिकेट की बात करें तो इस साल का IPL सबसे ऊपर आता है। हालाँकि, IPL 2021 को भी पूरे भारत में बढ़ते कोविड 19 रोगियों के कारण स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद IPL फैंस की मानों लहर सी उमड़ पड़ी थी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर। सोशल मीडिया की बात करें तो ज्यादातर क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस या अपने दोस्तों से बातचीत करने के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा ऐसे कई फोटोज वीडियोस यह पोस्ट पोस्ट करते हैं जिसकी वजह से वह लोग चर्चा में आ जाते हैं।
ऐसे ही आज भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान फिर से एक बार चर्चा में हैं। पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की। कई फैंस ने फोटो अपलोड करने के एक सेकेंड के अंदर ही लाइक करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनमें से कई ऐसे फैंस निकले थे जिनको उस तस्वीर में कुछ गलत नजर आ रहा था वह था उनकी बेगम सफा मिर्जा का चेहरा कुछ धुंधला सा नजर आ रहा था। इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर न्यूज़ मीडिया तक सबने इरफान पठान को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
इस पर एक फकीर ने सवाल उठाया और कहा, “उसका चेहरा धुंधला क्यों है?”
इरफान पठान के बेटे ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट (जो अभी उनकी अम्मी जान चलती है) से अपने अब्बू और अम्मी के संग तस्‍वीर साझा की थी। ये तस्‍वीर रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज के दौरान की थी। इस तस्‍वीर में इरफान पठान की पत्‍नी सफा बेग के चेहरे को ब्‍लर हुआ है। लेकिन,फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की गई तो इसपर बवाल मच गया। फैन्‍स ने इरफान पठान के ऊपर कई तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए। फैन्‍स ने कहा वो पत्‍नी को अपना चेहरा दिखाने से रोक रहे है।
जिसके बाद खुद इरफान पठान की बेगम जान ने इंस्टाग्राम पर आकर एक बोल्ट जवाब देकर सभी ट्रॉलर्स का में बंद कर दिया था।