भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑक्शन के दौरान टीमों की सैलरी बढ़ोतरी करने जा रहा है। पहले एक फ्रेंचाइजी को 85 करोड़ रुपये मिलते थे। लेकिन अब इसमें पांच करोड़ का इजाफा किया गया है। कुल मिलाकर अब इस धनराशि को 90 करोड़ रुपये कर दिया गया है। वहीं अगर 10 टीमों की बात की जाए तो 50 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी। अब ऑक्शन के समय प्रत्येक टीम को 75 प्रतिशत धनराशि खर्च करनी होगी। आने वाले वक्त में भी इस धनराशि में बढ़ोतरी जारी रहेगी। आगामी 2 साल में 95 करोड़ और उसके बाद प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया जाना है। अगले महीने (अगस्त) तक भारतीय क्रिकेट कंट्रो़ल बोर्ड इनका टेंडर निकाल सकता है। इससे बीसीसीआई को बड़ी कमाई होने की उम्मीद है। अब तक आईपीएल में 8 टीमें खेलती रही हैं। वहीं 2 टीमों के शामिल होने से अब इनकी संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी
नियमों के मुताबिक एक आईपीएल टीम में 25 खिलाड़ी होते हैं। लेकिन 2 नई टीमों के जुड़ने के बाद अधिकतम 50 खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी रह सकते हैं,। ऐसे में इन दोनों नई टीमों में 34 देशी और 16 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे।
More Stories
छत्तीसगढ़ में मास्क अनिवार्य, HMPV वायरस के खतरे को देखते हुए जारी नई गाइडलाइंस
कैलिफोर्निया में आग से मची तबाही ; 40,000 एकड़ जलकर राख, हजारों लोग प्रभावित
L&T chairman के 90 घंटे काम करने के बयान पर विवाद, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी सावधान रहने की सलाह