CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 23   2:38:15

I.N.D.I.A. गठबंधन को लग सकता है बड़ा झटका

26-01-2024

बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कभी भी दोनों की सियासी दोस्ती टूट सकती है। इस बात की जोरों से चर्चा हो रही है कि कभी भी एनडीए में जेडीयू की वापसी का ऐलान हो सकता है। बिहार में तेजी से घट रहे सियासी घटनाक्रमों के बीच भाजपा नेतृत्व ने राज्य के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनके साथ विचार-विमर्श किया। गुरुवार देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं राज्य के अन्य नेताओं के साथ मौजूदा घटनाक्रमों और भावी परिस्थितियों को लेकर चर्चा की। बैठक में बिहार भाजपा के प्रभारी महासचिव विनोद तावड़े और क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए राजभवन पहुंचे,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी राजभवन आए, लेकिन दोनों ने आपस में बात चीत नहीं की। उन्होंने आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ बैठक की थी। सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, तारकिशोर प्रसाद समेत बिहार के बीजेपी नेता भी दिल्ली से पटना लौट आए। पटना में कल शाम बीजेपी ने एक बड़़ी बैठक भी बुलाई है, जिसमें सभी विधायकों, सांसदों और एमएलसी मौजूद रहेंगे। कल अमित शाह की अध्यक्षता में पटना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक भी होगी। दूसरी ओर, आरजेडी ने भी शनिवार को विधायक दल की बैठक बुला ली है।

इससे पहले नीतीश ने JDU नेताओ के साथ बैठक की। तो वहीं लालू यादव ने भी पार्टी नेताओं के साथ मंथन किया। बीजेपी की दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग भी हुई। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार के संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल रहे। बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।