ICC ने BCCI को T-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की समीक्षा के लिए 28 जून तक का वक्त दिया है। तब तक अगर भारत में कोरोना के हालात नहीं सुधरे, तो टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट होस्ट करने का अधिकार BCCI के पास ही रहेगा। बस मैदान UAE के रहेंगे। T-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इससे पहले IPL 2021 सीजन के बाकी बचे 31 मैचों के भी आयोजन होने हैं। ये मैच 18-19 सितंबर से 10 अक्टूबर तक हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग