ICC ने BCCI को T-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की समीक्षा के लिए 28 जून तक का वक्त दिया है। तब तक अगर भारत में कोरोना के हालात नहीं सुधरे, तो टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट होस्ट करने का अधिकार BCCI के पास ही रहेगा। बस मैदान UAE के रहेंगे। T-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इससे पहले IPL 2021 सीजन के बाकी बचे 31 मैचों के भी आयोजन होने हैं। ये मैच 18-19 सितंबर से 10 अक्टूबर तक हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल