आइसक्रीम बहुत से लोगों का फेवरेट डेजर्ट माना जाता है, क्या हो यदि यहीं आइसक्रीम जान की दुश्मन बन जाए तो। गुजरात के सूरत में आइसक्रीम खाने के बाद तीन बच्चियों की मौत से हड़कंप मच गया है।
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें आइसक्रीम खाने के बाद तीन बच्चियों की अचानक मौत हो गई। आइसक्रीम खाने के बाद बच्चियों की तबीयत अचानक खराब होने लगी और वह वॉमिटिंग करने लगी। फॉरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक के बाद एक तीनों बच्चियों की मौत हो जाने से परिवार सकते में आ गया है, जबकि एक बच्ची का इलाज फिलहाल चल रहा है।
पुलिस ने तीनों बच्चियों के शव को नई सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण बाहर आ सकेगा इन बच्चियों में 12 वर्षीय दुग कुमारी महंतो ,14 वर्षीय अमृता महंतो और 8 वर्षीय अनीता कुमारी महंतो शामिल है।
घटना की जानकारी पाकर सूरत महानगरपालिका के मेयर दक्षेश मावानी थी मौके पर पहुंचे और घटना का जायज़ा लिया।
More Stories
गुजरात में सगे जमाई ने सास को उतारा मौत के घाट, जानिए आखिर क्यों उठाया यह खौफनाक कदम?
लाला लाजपत राय की प्रेरणा से बनी भारत की शान, पंजाब नेशनल बैंक की ऐतिहासिक यात्रा
ठंड में मन क्यों रहता है उदास? कहीं आप भी तो नहीं हैं विंटर डिप्रेशन का शिकार?