CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Thursday, November 21   5:47:04
5-1-1024x475

नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने से पहले दीदी ने शिव मंदिर में की पूजा

10 Mar. West Bengal: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के चलते राज्य में सरगर्मी देखने को मिल रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार दोपहर करीब 1.55 बजे नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन का पर्चा भरा। नामांकन से पहले अपनी ताकत दिखाने उन्होंने हल्दिया में एक किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया, जिसमें TMC के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले ममता नंदीग्राम के एक शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची। यहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया।

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ दीदी भी नर्वस है। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर जाएं या मस्जिद।

मंगलवार को इससे पहले दीदी ने नंदीग्राम में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि नंदीग्राम या सिंगूर से चुनाव लड़ने का इरादा बहुत पहले ही तय कर लिया था। भाजपा की हिंदू कार्ड पर हमला करते हुए उन्होंने बयान दिया कि, ‘मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं और घर से चंडी पाठ करके निकलती हूं।’

ममता के खेला में इमोशनल कार्ड

बनर्जी ने कहा था कि अगर नंदीग्राम की जनता मना करेगी तो मैं यहां से चुनाव नहीं लडूंगी। बटवारा करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन आपको ऐसे लोगों की बात को अनसुना करना है। ममता ने मंच पर ही चंडीपाठ भी किया।

अधीर रंजन चौधरी का ममता पर निशाना

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ममता बनर्जी बीजेपी से डर गईं हैं। उन्हें पहली बार खुद को ब्राह्मण साबित करना पड़ रहा है। पहले दीदी कहती थीं कि मैं मुसलमानों की हिफाजत करती हूं, हिजाब पहनती हूं, लेकिन अब उनके तेवर बदल गए हैं। वे आजकल चंडी पाठ कर रही हैं। चौधरी ने कहा कि बंगाल चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी प्रचार करेंगे।

ममता वर्सेस शुभेंदु

ममता बनर्जी के खास रहे शुभेंदु अधिकारी ने पीएनसी का पल्ला छोड़ बीजेपी का दामन थामा है। विधानसभा चुनाव में ममता का सामना अब उनके किसी वक्त करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी से होगा। शुभेंदु 12 मार्च को अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं। इससे पहले नंदीग्राम में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

8 फेस में होंगे चुनाव

पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटें हैं और इनके लिए इस बार आठ चरण में मतदान होने हैं। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग सबसे पहले 27 मार्च को 30 बैठकों पर होगी। 1 अप्रैल को 30 बैठकों पर, 6 अप्रैल को 31 बैठकों पर, 10 अप्रैल को 44 सीटों पर, 17 अप्रैल को 45 सीटों पर, 22 अप्रैल को 43 सीटों पर, 26 अप्रैल को 36 बैठकों पर और 29 अप्रैल को 35 बैठकों पर मतदान होंगे। मतगणना की प्रक्रिया 2 मई को की जानी है।