देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब जाकर धीमा होता दिखने लगा था कि वायरल और डेंगू की रफ्तार ने एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। इन बीमारियों के कारण हो रही मौतों का सिलसिला रुका नहीं है। डेंगू के गंभीर संक्रमण में प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते हैं। ऐसे में हमारे शरीर का इम्युन सिस्टम बेहद सक्रिय हो जाता है जो रोगों से लड़ने के बजाए शरीर के अंगों को ही नुकसान पहुंचाने लगता है। इसे साइटोकिन स्टार्म कहते हैं। डेंगू कई बार किडनी को भी बुरी तरह प्रभावित करता है।
मेरठ में डेंगू के 33 नए मामले मिले हैं। इसके बाद यहां कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 158 हो गया। मेरठ के CMO अखिलेश मोहन ने बताया, ’70 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 88 होम आइसोलेशन में हैं। डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है।’
More Stories
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका