शिखर धवन और ईशान किशन की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पहले वन-डे में श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर्स में नौ विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। जवाब में भारत ने तीव विकेट खोकर 80 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 95 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 86 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान धवन ने अपने वन-डे करियर का 33वां अर्धशतक पूरा किया। साथ ही वह वन-डे क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे किए।
More Stories
राहुल गांधी के बयान से मचा बवाल, दिल्ली में सिख समुदाय का भाजपा के साथ विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के मालदा में मछुआरे के जाल में फंसी विशाल और दुर्लभ स्नेकहेड मछली
नामांकन दाखिल करने के बाद प्रतिद्वंद्वी पर बरसीं विनेश फोगाट, बोलीं- ‘दुश्मन कभी…’