CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Tuesday, January 28   2:13:48

Coldplay ने अहमदाबाद में रचा इतिहास: वंदे मातरम की गूंज और बुमराह को खास ट्रिब्यूट

अहमदाबाद | ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया। रविवार को हुए इस ग्रैंड कॉन्सर्ट में बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस इवेंट ने संगीत और क्रिकेट के फैंस को एक साथ जोड़ते हुए एक अनोखा अनुभव दिया।

क्रिस मार्टिन का बुमराह के लिए स्पेशल ट्रिब्यूट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस शानदार संगीत महफिल में मौजूद थे। क्रिस मार्टिन ने बुमराह के लिए एक खास गाना डेडिकेट किया और मजाकिया अंदाज में कहा, “जसप्रीत, मेरे खूबसूरत भाई, क्रिकेट के बेस्ट बॉलर, तुम्हें इंग्लैंड के विकेट लेते हुए देखना हमें अच्छा नहीं लगता।” इस अनूठे पल को दर्शकों ने खूब सराहा, जबकि स्टेडियम की बिग स्क्रीन पर बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के मोमेंट्स भी दिखाए गए।

भव्य कॉन्सर्ट की शानदार झलकियां

25 और 26 जनवरी को आयोजित इस मेगा इवेंट में करीब 2 लाख से अधिक दर्शक पहुंचे। कोल्डप्ले ने अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के फाइनल कॉन्सर्ट में ‘येलो’, ‘फिक्स यू’ और ‘हाय्म फॉर द वीकेंड’ जैसे हिट गानों पर परफॉर्म किया। शो के दौरान भव्य आतिशबाजी ने माहौल को और भी जादुई बना दिया।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने भी इस ऐतिहासिक पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। कार्यक्रम में क्रिकेटर पार्थिव पटेल, गुजराती लोकगायक प्रफुल्ल दवे, उनकी बेटी ईशानी दवे और कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी भी उपस्थित थे।

रिस्टबैंड रिटर्न रेट में अहमदाबाद सबसे पीछे

कोल्डप्ले की टीम ने शो में शामिल दर्शकों को इन्फ्रारेड-ऑपरेटेड रिस्टबैंड दिए थे, जिन्हें शो के बाद वापस करना अनिवार्य था। हालांकि, अहमदाबाद में रिस्टबैंड वापसी दर सबसे कम 72% रही, जबकि टोक्यो में 97%, अबू धाबी में 79% और मुंबई में 76% रिस्टबैंड लौटाए गए।

भारत में कोल्डप्ले की वापसी के 9 साल बाद धमाका

2016 में मुंबई में आयोजित ‘गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल’ में कोल्डप्ले ने पहली बार भारत में परफॉर्म किया था, जिसमें 80 हजार से अधिक दर्शकों ने हिस्सा लिया था। अब 9 साल बाद, बैंड ने भारत में धमाकेदार वापसी करते हुए संगीत प्रेमियों को एक यादगार अनुभव दिया।

मुंबई में होने वाले आगामी शो

कोल्डप्ले ने सितंबर में घोषणा की थी कि वे 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दो कॉन्सर्ट करेंगे। दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए 21 जनवरी को एक अतिरिक्त शो भी जोड़ा गया।

विवादों में भी रहा है कोल्डप्ले

कोल्डप्ले अपने संगीत के साथ-साथ विवादों में भी रहा है। 2012 में उनके ‘प्रिंसेस ऑफ चाइना’ गाने पर चीनी और जापानी संस्कृति के अपमान का आरोप लगा था, जबकि 2016 में ‘हिमन फॉर द वीकेंड’ गाने में भारतीय संस्कृति के चित्रण को लेकर विवाद उठा था।

कोल्डप्ले: सात बार ग्रैमी विजेता बैंड

1997 में लंदन में स्थापित हुए कोल्डप्ले बैंड ने अब तक 39 ग्रैमी नॉमिनेशन में से 7 बार यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीता है। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के प्रमुख सदस्य हैं।

कोल्डप्ले का यह ऐतिहासिक कॉन्सर्ट न केवल संगीत प्रेमियों के लिए बल्कि भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान देने के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुआ। क्रिस मार्टिन द्वारा ‘वंदे मातरम’ गाने और बुमराह के लिए प्यार भरे शब्दों ने भारतीय दर्शकों को भावुक कर दिया। यह कार्यक्रम भारतीय संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जो सालों तक उनके दिलों में बसा रहेगा।