22 Jan. Vadodara: वड़ोदरा शहर में महानगर पालिका के चुनाव नज़दीक आते ही सियासी हलचल अब तेज़ हो गयी है। चुनाव आते ही मानों की दुश्मन दोस्त और दोस्त दुश्मन नज़र आने लगते हैं। दरहसल बात ऐसी है की जब भी चुनाव आते हैं तो दल बदल की नीतियां शुरू हो जाती हैं ठीक उसी तरह आज जब वड़ोदरा शहर के महानगर पालिका के चुनाव आ रहे हैं तो नेताओं ने दल बदलना शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय समाजवादी पक्ष में हमेशा एक्टिव रहे नेता राजेश आयरे अब कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में जुड़ चुके हैं। वडोदरा महानगर पालिका के चुनाव की घोषणा के एन पहले RSP के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी में जुड़कर राजनैतिक गलियारों में बड़ी हलचल मचा दी है। VNM TV से हुए इंटरव्यू में राजेश आयरे ने बताया कि, ‘मेरी विचार धरा पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ थी। मेरी हमेशा से ही काम करने की तमन्ना थी। मेरे विस्तार के लोगों ने मुझे कारपोरेशन के जो काम कहे मैंने वो सब किये हैं। अगर हमारे विस्तार को आगे बढ़ाना है तो हमें सबको साथ में लेकर जाना है। और इसके लिए वड़ोदरा शहर के बीजेपी अध्यक्ष विजय शाह, महामंत्री सुनील शाह और गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष इन सभी के मार्गदर्शन से आने वाले दिनों के भीतर हमारे विस्तार से लेकर पुरे शहर के अंदर, जहाँ हमारी जरूरत होगी वहां हम काम करेंगे। ‘
राजेश आयरे के भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के बाद कांग्रेस की महिला अध्यक्ष सरस्वती देसाई को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी है की सरस्वती देसाई भी भाजपा का दामन थाम सकती हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल