भारत में कोरोना की स्थिति दिन ब दिन खराब होती नजर आ रही है। जिसके चलते भारत की मदद करने के लिए बहुत से देश सामने आए हैं। इसी के सन्दर्भ में ग्लोबल फार्मा कंपनी Pfizer ने भारत को 5 करोड़ से अधिक की दवाईयां व मदद भेजने का एलान किया है।
इसी के चलते Pfizer कंपनी के चेयरमैन Albert Bourla ने कहा कि, “हम इस महामारी की लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं, और हम भारत की मदद के लिए हम ये दवाइयाँ दान कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि देश भर के हर सार्वजनिक अस्पताल में हर कोविड-19 रोगी को मुफ्त में पफाइज़र दवाएँ उपलब्ध हों” ।।
More Stories
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
क्या यह अपग्रेड 30MKI लड़ाकू विमान भारत की वायु रक्षा को अजेय बनाएगा?