CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Thursday, April 3   8:51:22
shubhendu-1-1024x576

हनुमान मंदिर में पूजा कर अधिकारी बोले- 50 हजार मतों से जीतूंगा

10 Mar. West Bengal: पश्चिम बंगाल में चुनावी गर्मागर्मी जारी है। फिलहाल महासंग्राम का फोकस बुधवार को नंदीग्राम पर रहा। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व सिपहसलार, अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी यहां आमने सामने हैं। बुधवार को ममता बनर्जी ने हल्दिया पहुंचकर अपना नामांकल पर्चा भरा तो शुभेंदु ने अपने चुनाव प्रचार की कमान संभाली।

पर्चा दाखिल करने के बाद ममता ने नंदीग्राम पर अपना अधिकार जताते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 26 दिन तक बिना कुछ खाए पिए यहां अनशन किया था। अब बारी है कि यहां की जनता उनका साथ दे। तो दूसरी तरफ शुभेंदु अधिकारी ने ममता दीदी पर निशाना साधा और दावा किया कि वो नंदीग्राम से कम-से-कम 50 हजार मतों से जीत दर्ज करेंगे। इससे पहले ममता ने नंदीग्राम में शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया तो वहीं शुभेंदु अधिकारी ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की।

ममता ने बुधवार दोपहर करीब 1.55 बजे नंदीग्राम बैठक से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने से पहले अपनी ताकत दिखाने, उन्होंने हल्दिया में एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें TMC के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां ममता ने कहा कि चाहे 7 मार्च हो, 10 दिसंबर हो या 14 मार्च हो, हर आंदोलन में मैंने नंदीग्राम का साथ दिया है।

कल ममता कालीघाट में घोषणापत्र जारी करेंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी गुरुवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगी। घोषणापत्र जारी करने के लिए ममता ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर का चयन किया है। इससे पहले मंगलवार को ममता ने नंदीग्राम में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने भाजपा के हिंदू कार्ड पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं और घर से चंडी पाठ करके निकलती हूं।’ वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ ममता दीदी भी नर्वस हैं। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर जाएं या मस्जिद।

UPDATE:

दीदी को कार में बैठते समय पैर में लगी चोट; कहा- किसी ने जान-बूझकर चोट पहुंचाई

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में बुधवार शाम घायल हो गईं। इस घटना के बाद उन्हें कोलकाता लाया जा रहा है। उन्होंने आज ही नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया है। इस घटना के बाद ममता ने कहा कि किसी ने उन्हें उस समय धक्का दिया, जब वे कार में बैठ रही थीं।