CDS Gen बिपिन रावत के साथ मुलाकात के बाद अब पीएम मोदी ने वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया से कुछ खास मुलाकात की है।
जैसा कि भारतीय वायु सेना को देश के चल रहे कोविड -19 महामारी से निपटने में मदद करने के लिए तैनात किया गया है, उसी के चलते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया से मुलाकात की और भारतीय वायु सेना के प्रयासों का जायज़ा लिया और साथ ही साथ सभी IAF कर्मियों के बारे में और उनके परिवार वालों के बारे में जानकारी प्राप्त की है।
इसी के साथ ही भदौरिया ने उन्हें जानकारी के तौर पर बताया की अभी तक ज्यादातर IAF कर्मियों को कोरोना का टिका लग चुका है और अभी सब एक दम स्वस्थ है। और साथ में IAF द्वारा कई सारी बड़ी योजनाएं चल रही है, जो पूरे देश में इस महामारी से संबंधित हर मदद हर जगह पहुंचने की पूरी कोशिश मैं जुटा हुआ है।
इसी के संदर्भ में, आपको बता दें की IAF अपने कोविड -19 राहत प्रयासों में C-17, C-130J, IL-76, An-32, Avro, Chinook और Mi-17 हेलीकॉप्टरों जैसे विभिन्न प्रकार के विमानों का उपयोग कर रहा है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत