CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Tuesday, January 7   4:35:21
bird art

वडोदरा के कला प्रेमियों के लिए पक्षियों की रंगीन दुनिया को देखने का सुनहरा अवसर

पर्यावरण में पक्षियों के महत्व को समझाने और नई पीढ़ी को पक्षियों की विविधता से परिचित कराने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय कलाकार संजीवनी अविनाश चौधरी एवं गुजरात राज्य ललितकला अकादमी के सहयोग से वडोदरा में ‘Carnival of Birds’ आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया है। यह एग्जिबिशन चार जनवर को शाम 5 बजे से शुरू होकर 6 जनवरी  तक आकृति आर्ट गैलरी, कीर्तिमंदिर, वडोदरा में आयोजित होगी।

प्रदर्शनी का उद्देश्य इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों के महत्व को लोगों तक पहुंचाना और विलुप्त हो रही पक्षी प्रजातियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी अनूठी चित्रकृतियों में पक्षियों के रंगों को जीवंत बनाए रखने का प्रयास किया गया है।

कलात्मक विशेषताएं इस एग्जिबिशन की खासियत यह है कि इन चित्रों को पहले डिजिटल क्रिएटिव आर्ट में तैयार किया गया, उसके बाद वाटर कलर और एक्रेलिक रंगों का उपयोग कर कैनवास पर प्रस्तुत किया गया है। इससे चित्रों में वास्तविकता और जीवंतता का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा।

इस एग्जिबिशन में मुख्य अतिथि के रूप में चीफ पोस्टमास्टर जनरल गणेश स्वलेश्वरकर शामिल होंगे। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तित्व भी उपस्थित रहेंगे।

कला प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर गुजरात राज्य ललितकला अकादमी एवं कलाकार संजीवनी चौधरी ने वडोदरा के सभी कला प्रेमियों को इस अनूठी प्रदर्शनी का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। यह प्रदर्शनी पक्षी प्रेमियों, पर्यावरणविदों और कला प्रेमियों के लिए एक अनमोल अनुभव साबित होगी।