20-07-2023
पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर के नोएडा में घर के बाहर हंगामा हो गया। 3 प्रदर्शनकारी वहां पहुंचे। इनमें एक महिला और दो पुरुष थे। उनके हाथ में सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की तख्तियां थीं। ‘सीमा को पाकिस्तान भेजो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, आसपास के लोगों ने विरोध किया तो वे लोग वहां से चले गए।
सीमा-सचिन घर पर है या बाहर? यह क्लियर नहीं है। सुबह से घर के दरवाजे बंद हैं। बाहर पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। उधर, सीमा के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने भी जांच तेज कर दी। IB की एक टीम काठमांडू पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, नेपाल के होटल और ट्रैवल एजेंसी का रिकॉर्ड खंगालेगी।
वहीं, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ हो रही है। ATS और एजेंसी अपना काम कर रही हैं। दो देशों के बीच की बात है। सीमा हैदर को डिपोर्ट करेंगे या नहीं, ये एजेंसी देखेगी। उन्होंने कहा कि सीमा का यूपी आना सुरक्षा में चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर नहीं लिखा कि वह पाकिस्तानी है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत