01-06-22
राज्यसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस में फूट पड़ गई है। महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार बनाने पर आशीषराव देशमुख ने प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, प्रियंका गांधी के करीबी प्रमोद कृष्णम ने अपनी उम्मीदवारी पर कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिंदू शब्द से नफरत है। ऐसे में किसी हिंदू धर्मगुरु को राज्यसभा को कैसे भेजा जा सकता है।
दरअसल, राज्यसभा में चुनाव होने हैं। अगले 21 जून से 1 अगस्त के बीच कुल 57 राज्यसभा सांसदों के कार्यकाल खत्म होंगे। इन 57 में से 25 सांसद रिटायर भी हो जाएंगे। यानी 25 नए सांसदों को राज्यसभा जाने का मौका मिलेगा। इसके लिए कांग्रेस अपनी 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। इसमें प्रमोद कृष्णम का नाम नहीं था।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव