लोकसभा में, शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन में 700 किसानों जान गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने कहा था कि उनके पास मारे गए किसानों की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन हमने पता लगाया है और लिस्ट बनाई है. पंजाब सरकार ने करीब 400 किसानों को 5 लाख का मुआवजा दिया है और इनमें से 152 किसानों को नौकरी दी है. इसके अलावा हरियाणा के 70 किसानों की लिस्ट भी है. उन्होंने कहा कि हम ये नाम लेकर आए हैं और अब हम सरकार से चाहते हैं कि जो इनका हक है वो इन्हें मिले, इन्हें मुआवज़ा और रोज़गार मिलना चाहिए.
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित